शिवपुरी। 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्थानीय स्थानीय अस्पताल चौराहे पर स्थित वृद्ध आश्रम में जाकर श्रमदान किया! इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के कमरों की साफ सफाई की साथ ही बटालियन द्वारा प्रदाय किए गए बेडशीट उनके बिस्तर पर बिछाई तथा भोजन हेतु सभी आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को थाली वितरित की गई! वितरण के दौरान छात्रों कैडेट्स ने उनसे बातचीत की इस दौरान कई छात्राएं भावुक भी हो गई! उक्त कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट के साथ-साथ महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी तथा बटालियन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें