
धमाका बड़ी खबर: शहर के एसवीएन पब्लिक स्कूल पर छापा, अवैध छात्रावास के संचालन की जानकारी पर पहुंची टीम, नहीं मिले बच्चे, उल्टा पुल्टा मिला फर्नीचर, जूतों का ढेर और मिली भोजन की अदभरी थालियां, डीईओ, डीपीसी ने किया सील
शिवपुरी। मुरैना में फर्जी rto विभाग का संचालन पकड़ा गया था। ठीक उसी तर्ज पर शिवपुरी के एक स्कूल में अवैध रूप से बच्चों को अवैध छात्रावास में रखकर एसएनवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दी जा रही थी। दोनों एक ही परिसर में संचालित होते हैं, जब इस आशय की जानकारी महिला बाल आयोग की सद्स्य निवेदिता शर्मा को लगी तो वे भोपाल से शिवपुरी पहुंची। पुलिस को साथ लिया और फतेहपुर इलाके के इस स्कूल में छापामारी कर डाली। लेकिन बच्चे नहीं मिले। स्कूल की तीसरी मंजिल पर कमरों में उल्टे पलट पलंग मिले, अध भरी थाली, जूतों के ढेर मिले। जिसे देखने के बाद निवेदिता ने मीडिया के समक्ष कहा कीउन्होंने रास्ते से जिला शिक्षा विभाग में फोन कर दिया था जिसके नतीजे में बच्चों को नियोजित तरीके से भगा दिया गया। इधर खबर मिलते ही deo समर सिंह, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव,अरविंद सरिया, वत्सराज राठौड़ मौके पर पहुंच गए थे। बाद में स्कूल के दो कमरे सील कर दिए गए। कुल मिलाकर उक्त इलाके में लोग तमाशबीन की तरह मौके पर जमा थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें