*मासिक चक्र के दौरान खुद को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है: बबिता कुर्मी
शिवपुरी। शक्ती शाली महिला संगठन के तत्वावधान में खुटेला पंचायत के मोहम्मदपुर टपरा में सोमवार को 100 महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। महिलाओं एवं बच्चियों को यह पैड पूरी तरह मुफ्त दिया गया। इस दौरान इन लोगों को मासिक धर्म के बारे में टीम की एसबीएम एक्सपर्ट श्रीमति बबिता कुर्मी ने जानकारी भी दी गई एवं इस दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं को भी बताया। उन्होंने बताया कि मासिक चक्र के दौरान खुद को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस अवसर पर संस्था की पिंकी चौहान ने बताया कि यह शरीर की स्वाभाविक प्रक्रिया है. प्राय: लड़कियों में माहवारी 10-15 वर्ष की आयु के बीच शुरु हो जाती है यह लड़की, महिला को हर माह 4-5 दिन तक होती है. यह प्रक्रिया गर्भधारण के लिए लड़की को तैयार करती है. पूर्ण माहवारी चक्र प्राय: 28 दिन का होता है, लेकिन उससे कम या ज्यादा भी हो सकता है. वहीं बहुत रक्त स्त्राव सोख सकता है और लंबे समय (5-6 घण्टे) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एक ही बार इस्तेमाल करके फेंकना होता है. इसे सावधानी से कागज में लपेटकर केवल कूड़ेदान में ही फेंके. इसे पानी के साथ न बहाएं, खुले में न डालें. माहवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को एस वी एम वॉलिंटियर से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है उन्होेंने इस दौरान महिलाओं को महिला जन्य बीमारी उपचार एवं इसमें सैनिटरी पैड की उपयोगिता के बारे में बताया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को समझाया गया है कि काफी कम कीमत में सैनिटरी पैड का उपयोग कर वे बड़ी बीमारी से बच सकती हैं। मौके पर शक्ती शाली महिला संगठन की टीम , गांव की जागरूक एसबीएम सखी अमरवती आदिवासी, संजना आदिवासी, सोनम आदिवासी , उर्मिला आदिवासी, रवीना आदीवासी, करीना आदिवासी, जुली आदिवासी एवम रेशमा आदिवासी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें