धमाका बड़ी खबर: कूनो नेशनल पार्क स्थित श्योपुर के जंगलों में रात दिन वनों की अंधाधुंध कटाई, अधवाडा पश्चिम इलाके में वन माफिया ने रात दिन वनों के पेड़ों की कटाई कर ठिकाने लगाना रखा जारी
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क स्थित श्योपुर के जंगलों में रात दिन वनों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। अधवाडा पश्चिम इलाके में वन माफिया ने रात दिन वनों के पेड़ों की कटाई और फिर उसे ठिकाने लगाना जारी रखा हुआ हैं जिससे वन उजड़ते जा रहे हैं।
उक्त इलाके के जंगल साफ होने की कुछ बोलती तस्वीरें हमारे पास उपलब्ध हैं जिनको देखकर आपको इस बात की सत्यता समझ आएगी। खास बात ये हैं की वनों के सौदागरों की इस घृणित कृत्य को रोकने कोई वन अधिकारी अभी तक सामने नहीं आया हैं।
इस इलाके की कमान डिप्टी रेंजर राजेश गोरख, रेंजर प्रेरणा दुबे, नाकेदार वीरेंद्र यादव, वनपाल रामलखन रावत, मोरावन पश्चिम बाबू
विष्णु शर्मा के हाथों में हैं लेकिन ये सभी मूक दर्शक बने हुए हैं। जबकि वन माफिया साफ कह रहा हैं की हमने मोटी रकम देकर वन उजाड़ने का खेल शुरू किया हैं।
जाहिर सी बात हैं की वन टीम की चुप्पी इन आरोपों को हवा दे रही हैं वरना क्या कारण हैं की अभी तक उक्त पूरे इलाके में कोई कारवाई अंजाम नहीं दी गई।
जब हमने इस बारे में इन अधिकारियों से बातचीत कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की तो बात संभव नहीं हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें