
धमाका सबसे पहले: गुना बायपास का भारी भरकम बेरीकेट तोड़ डाला, सीसीटीवी देगा गवाही
शिवपुरी। शहर में भारी वाहनों की इंट्री रोकने के लिए नपा ने ग्वालियर और गुना नाके पर लोहे के भारी भरकम बेरीकेट लगवाए हुए हैं, लेकिन बीती रात गुना बायपास का बेरियर किसी वाहन ने तोड़ डाला। धमाका टीम के साथी नवीन राठौर ने बताया की बेरियर को पीले काले रंग से रंगा गया जिससे वह रात में वाहन चालक को नजर आए फिर भी कोई वाहन ने इसे जमीदोंज कर डाला। देहात पुलिस से इस संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें