ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर में ट्रैफिक पुलिस से बेखौफ बुलेट सवार फटाका फोड़ते दिखाई दे रहे हैं। बुलेट के बदले गए साइलेंसर से ये तेज फटाका फोड़ आवाज आती हैं जिसकी आवाज इतनी तेज होती हैं की आसपास चलने वाले लोग दहशत में आ जाते हैं। ये बाइक सवार शहर के हर इलाके में तेज बाइक चलाते हैं और फिर अपनी हरकतों को अंजाम देकर ट्रैफिक पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं। शहर की गांधी कालोनी में गुरुवार को कुछ बुलेट सवार युवा दहशत फेलाते घूमते नजर आए। यहां के निवासी गौरव बिरमानी ने बताया की हर दिन यही कहानी हैं। हमने करीब 15 दिन की मेहनत से ये विडियो कैद किए।पास में स्कूल और घर मोजूद हैं लेकिन युवकों को न तो जनता और न ही पुलिस का कोई खौफ वे तो दम से फटाके फोड़ बुलेट दौड़ाते हैं। इसी तरह कलेक्ट्रेट के पास, अस्पताल के पास, राजेश्वरी रोड आदि पर भी ये नजर आते हैं। इन साइलेंसर की खास पहचान होती हैं और ये आवाज भी तेज करते हैं।
रणवीर सिंह ने जब्त की थी कई बार बाइक
ट्रैफिक के पूर्व इंचार्ज रणवीर सिंह ने कई बार ऐसी बाइक जब्त की और साइलेंसर निकलवाए साथ ही जुर्माना भी किया था। साथ ही दुकानदारों की बैठक लेकर चेतावनी दे रखी थी की कोई भी इस तरह डरावनी आवाज के साइलेंसर नहीं लगाओगे।
नए इंचार्ज शिव मंगल शायद भूल गए वादा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें