शिवपुरी। तथागत फाउंडेशन एवं गायत्री परिवार द्वारा आयोजित मासिक शिविर के दूसरे एवं चौथे बुधवार को कैंसर निदान शिविर का आयोजन श्री राम , गायत्री पार्क विद्या मंदिर स्कूल के पास न्यू ब्लॉक शिवपुरी में आयोजित किया जाता है जिसका समय शाम 4:00 बजे से 6:00 तक रहेगा। उक्त आयोजित शिविर की श्रृंखला में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट एवं युटेरस (स्तन एवं गर्भाशय )कैंसर एवं अन्य कैंसर के लक्षण जैसे बड़ी गठान का होना जो सही नहीं हो रही हो, अनियंत्रित मासिक धर्म ,कोई भी घाव जो ठीक ना हो रहा हो, शरीर का वजन लगातार कम हो रहा हो, आदि लक्षण मौजूद हैं तो आप इस निशुल्क शिविर का फायदा उठा सकते हैं जिसमें जांच भी मुफ्त की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें