मुंगावली। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर अलग अन्दाज़ में दिखाई दिए, अचानक गाड़ी से उतरकर हाथ ठेले, सब्जी दुकानदारों के बीच जा पहुंचे और मुलाक़ात कर उनका हाल जाना।
आज गुना लोकसभा के मुंगावली में उनका अलग अंदाज देखने को मिला जहां वो एक कार्यक्रम से दूसरे में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में हाट बाजार दिखाई दिया, महिलाएं सब्जी बेच रही थीं। ये देखकर द ग्रेट सिंधिया ने अचानक व्यस्त सड़क पर अपना क़ाफ़िला रुकवा दिया और गाड़ी से बाहर निकलकर वहां छोटे दुकानदारो से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने इन छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सृजित एवं शुरू की गई कई योजनाओं को जानकारी दी व मुद्रा लोन व पीएम स्वनिधि योजना का फ़ायदा लेकर बिना गारंटी लोन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसी बीच एक महिला ने पेंशन राशि बढ़ाने की बात पूछी। इससे ये तो साफ हो गया की सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल तो रहा हैं, राशि बढ़ाने की बात तो कोई भी कर सकता हैं ये उसका हक हैं।बता दें की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया का यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है व सोशल मीडिया में वीडीयो तेज़ी से वायरल हो रहा है।केंद्रीय नागरिक उड्डयन व स्टील मंत्री सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र गुना - ग्वालियर की यात्रा कर रहे है और रोज़ाना क्षेत्र में कई कई कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को सम्बोधित कर रहे हैं जिससे उनके शिवपुरी गुना से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को बल मिलने लगा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें