शिवपुरी। शिवपुरी के उप पंजीयक कार्यालय पर लाइट न होने से लोग परेशान हो गए। सोमवार को करीब बीस रजिस्ट्री होनी थीं जिसके लिए ग्राहक, विक्रेता और वकील मोजूद थे लेकिन बिजली क्या गुल हुई सारा कामकाज ठप हो गया। आपको बता दें की सबसे ज्यादा राजस्व शासन को इसी कार्यालय से प्राप्त होता है लेकिन अजीब बात हैं की यहां कोई जनरेटर की व्यवस्था नहीं और कोई इनवर्टर की व्यवस्था नहीं हैं। जबकि आज कल रोजाना बिजली गुल होती हैं।
सरकार ने कहा कोई अवकाश नहीं, रोज करिए रजिस्ट्री
एक तरफ सरकार को राजस्व की फिक्र हैं तभी उसने अवकाश तक निरस्त कर रखे हैं, छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री होती हैं। आपको बता दें की सिर्फ होली के दिन एक छुट्टी रहेगी। यानी की अत्यावश्यक सेवा वाले इस उप पंजीयक कार्यालय में इनवर्टर, जनरेटर तक मोजूद नहीं जिससे बिजली जाते ही काम बंद हो जाता हैं।
कलेक्टर सर कुछ कीजिए
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की जानकारी में शायद ये विषय नहीं आया वर्ना अभी तक इनवर्टर लग जाता। लोगों ने कहा की कलेक्टर सर कुछ कीजिए।
ये बोलीं रजिस्ट्रार
ये बात सच हैं की कार्यालय में जनरेटर और इनवर्टर नहीं हैं। ऐसी स्थिति में जब बिजली जाती हैं तो कंप्यूटर बंद होने से कामकाज ठप हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें