शिवपुरी। कृपाल सिंह तोमर निवासी झंडा हाल निवासी चिंताहरण के पीछे लगातार धार्मिक आयोजनों में भाग लेते चले आ रहे है उनकी धर्म के प्रति गहरी आस्था है. विगत समय गंगा सागर में हुई भागवत कथा में मुख्य यजमान बने थे अभी अयोध्या में शिवपुरी बालों के द्वारा आयोजित श्री राम कथा में भी मुख्य यजमान की भूमिका में रहे. इसके पूर्व अपने गांव में भी भागवत कथा करवा चुके है.वह बारहवीं वार मुख्य यजमान बने है. उनकी इस धार्मिक आस्था पर समाज जनों द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें