
धमाका डिफरेंट खबर: फिर बढ़ने लगी फोज, नगर के माधव चौक थीम रोड पर आज सूअरों के झुंड ने इंडस्ट्रियल व्यवसाई संघ के अध्यक्ष एवम गेहूं व्यवसाई विष्णु गोयल की कार को रुकने पर मजबूर कर दिया
शिवपुरी। नगर के माधव चौक थीम रोड पर आज सूअरों के झुंड ने इंडस्ट्रियल व्यवसाई संघ के अध्यक्ष एवम गेहूं व्यवसाई विष्णु गोयल की कार को रुकने पर मजबूर कर दिया। एक साथ सूअरों का झुंड उनकी कार के सामने आकर खड़ा हो गया और दुग्ध पान शुरू हो गया। गोयल ने बताया की बड़ी मुश्किल से नगर से सूअरों की विदाई हुई थी लेकिन वे फिर से शहर में धीरे धीरे संख्या बल बढ़ाते जा रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें