अभि 11 टीम को हराकर दीपक & प्रदीप 11 टीम ने फाइनल मैच 4 विकट से जीता
ठकुरपुरा में 8 ओवर cricket tournament का आयोजन 26 जनवरी से शुरू हुआ था जिसका समापन आज 2 फरवरी को हुआ। कार्यक्रम में पार्षद एमडी गुर्जर भी मोजूद थे। फाइनल मैच में अभि 11 vs दीपक & प्रदीप 11 के बीच खेला गया ।toss जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दीपक & प्रदीप 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में सभी विकेट खkhकर 39 रन ही बना पाई जिसको आसानी से दीपक & प्रदीप 11 ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच Sachin uchadiya रहे जिन्होंने 3 विकट लिए। इसी तरह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे अभि कुशवाहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें