Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: पार्षद अमरदीप शर्मा ने ठकुरपुरा में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के वार्ड एक से बीजेपी पार्षद अमरदीप शर्मा ने इस बार भी ठकुरपुरा में एक विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। ग्राम ठकुरपुरा में 26 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। आज कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचीन हनुमान मंशापूर्ण मंदिर के महंत अरुण शर्मा ने विजताओं को पुरस्कार वितरित किए। आयोजन समिति की तरफ से एकत्रित की गई धनराशि से प्रथम विजेता को 5100 और रनर अप को 1100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। 
अभि 11 टीम को हराकर दीपक & प्रदीप 11 टीम ने फाइनल मैच 4 विकट से जीता
ठकुरपुरा में 8 ओवर cricket tournament का आयोजन 26 जनवरी से शुरू हुआ था जिसका समापन आज 2 फरवरी को हुआ। कार्यक्रम में पार्षद एमडी गुर्जर भी मोजूद थे। फाइनल मैच में अभि 11 vs दीपक & प्रदीप 11 के बीच खेला गया ।toss जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दीपक & प्रदीप 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में सभी विकेट खkhकर 39 रन ही बना पाई जिसको आसानी से दीपक & प्रदीप 11 ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन  ऑफ द मैच Sachin uchadiya रहे जिन्होंने 3 विकट लिए। इसी तरह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे अभि कुशवाहा। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129