
धमाका बड़ी खबर: वन मंडल शिवपुरी की कोलारस रेन्ज में कैम्पा के दो वृक्षारोपण फोरेस्ट कर्मचारियों की लापरवाही से हुए नष्ट
कोलारस। वन मंडल शिवपुरी की कोलारस रेन्ज में कैम्पा के दो वृक्षारोपण फोरेस्ट कर्मचारियों की लापरवाही से पूरी तरह नष्ट हो गए। ये नया मामला शिवपुरी वन मंडल की कोलारस रेन्ज की सब रेन्ज कोलारस (अ), वीट -सेसई के कक्ष क्रमाकं Rf- 83 में हीरापुर वर्ष 2020-21 का हैं जहां 50000 पचास हजार पौधे रोपित किए गए थे, एवं वर्ष 2019 में सब रेन्ज कोलारस (ब), वीट -सनबारा के कक्ष क्रमाकं R-130 में गुढ़ा में भी 50000 पौधे रोपित किए गए थे, लेकिन दिनांक 07/02/2024 को उक्त वृक्षारोपण में 5 पोधे भी नहीं मिले और पूरे वृक्षारोपण में चरवाहे अपनी मवेशी चराते मिले। जहां पर लगभग 200-250 गाय भैंस बकरीआदि मवेशी पाए गए, चरवाहों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां हमें कोई नहीं रोकता ना ही कभी कोई यहां पर आता है, उक्त दोनों वृक्षारोपण कैम्पा के होने के कारण प्रत्येक वृक्षारोपण में दो-दो सुरक्षा श्रमिक भी लगाए गए हैं, जो कागजों में लगे हुए हैं लेकिन मैदान से गायब हैं! इस तरह से शासन के करोड़ों रूपया बर्बाद कर दिया हैं। इस मामले में कोलारस के वन अधिकारी चुप्पी ओढ़े हैं तो वहीं उच्च अधिकारियों की अनदेखी भी ठीक नहीं। लोगों का आरोप हैं की ये सब मिली भगत से ही ये हो रहा है। इधर शिवपुरी और बदरवास दोनों रेन्जें के बीच में कोलारस स्थित है और दोनों रेंन्जरो के पास एक ही रेन्ज है, परन्तु पोहरी जोकि कोलारस से लगभग 60-70 दूर होने बाद भी मोटी कमाई के चक्कर में तो ये खेल नहीं खेला जा रहा है। यदि सही तरीके से जांच करवाई जाए तो 80% कार्य कहीं न कहीं भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें