शिवपुरी। जिले में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति सूची को लेकर आज राज्य शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ से चर्चा की ।
जिसमें संघ द्वारा बताया गया कि शिवपुरी जिले में प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश अभी तक जारी नहीं किये है। जबकि अन्य कई जिलों में आदेश जारी हो चके है .
अतः जिले में भी संकुलों द्वारा शीघ्र जनकारी प्राप्त कर आदेश जारी करें । उक्त समस्याओं को सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थापना बाबूजी को बुलाकर निर्देश दिए शीघ्र संकलों को पत्र जारी करें , जिनकी जानकारी नहीं आएगी उनके नाम छोड़कर उन्हें नोटिस जारी करें.. इस मौके पर आज राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी व कार्या अध्यक्ष बृजेंद्र भार्गव "कुल्लू",रामकृष्ण रघुवंशी, पंकज पांडे, शरद निगम, सुरेंद्र शाक्य, नरेन्द्र महोविया ,बादाम सिंह फरेले , बल्लभ जाटव, श्रीपद, दिनेश उपाध्याय, आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें