Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, देखिए बड़ी बड़ी बीस बातें, क्लिक

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया। Budget 2024-24: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के बजटीय भाषण में सबका साथ, सबका विश्वास पर विशेष फोकस रहा. चुनावी साल के इस अंतरिम बजट से आम आदमी को कितना फायदा होगा और किन-किन सेक्टर्स के लोगों के खाली हाथ कटोरा रहा. आइए जानते हैं कि इस बजट की बड़ी बातें.
1.इनकम टैक्स देने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. पूर्व की तरह वह इस वित्तीय वर्ष में भी आयकर देते रहेंगे.

2-मीडिल क्लास के लिए नई आवासीय योजनाओं का ऐलान किया गया है. इससे घर खरीदने वालों को भी फायदा होगा और घर बनाने वालों को भी अतंरिम बजट से लाभ पहुंचेगा.

3.देश में 40 हजार सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत की बॉगियों को साधारण और सुपर फास्ट ट्रेनों में लगाया जाएगा.

4.केंद्र सरकार ने बजट से पहले हवाई यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस बजट में विमान ईंधन फ्यूल के दाम घटा दिए गए हैं, इससे हवाई किराया और सस्ती हो सकती है. इससे आम आदमी के लिए फ्लाइट टिकट लेना आसान हो जाएगा.

5.बजट से पहले ही आम आदमी के लिए कमर्शियल एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, इससे आम आदमी ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे. सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलोग्राम) पर 14 किलो ग्राम प्रति किलो से अब ज्यादा पैसा देना होगा.

6-पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2 करोड़ घर अगले 5 साल में बनाए जाएंगे.

7-किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा.

8-किसानों के लिए फसलों में नैनो डीएपी का प्रयोग आसान हो जाएगा .

9-सोलर रूफटॉप योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

10- रेलवे के तीन और कॉरिडोर शुरू होंगे.

11- देश में 1000 से ज्‍यादा नए हवाई जहाज आने से विमान किराया कम हो सकता है.

12-सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण शुरू होगा.

13-आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका भी उठा सकेंगे.

14- ई-वाहन नीति के तहत सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को अब जोड़ा जाएगा.15- युवाओं को शुन्य ब्याज दरों पर 50 वर्षीय ब्याज मुक्त लोन के जरिए एक लाख करोड़ रुपये का कार्पस स्थापित करने का लक्ष्य.

16- युवाओं को योग्य डॉक्टर बनाने के लिए कई मेडिकल कॉलेज औऱ खोले जाएंगे.

17- दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए नई दुधारु पशुओं को तैयार करने के लिए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे.18- मत्स्य पालन को दोगुना करने का लक्ष्य. साथ ही सीफूड को निर्यात बढ़ाया जाएगा.

19-3 करोड़ महिलाओं के लिए लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

20- स्किल इंडिया मिशन के तहत युवाओं को और अधिक प्रशिक्षित किया जाएगा.













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129