
धमाका न्यूज: शहर के गुना वायपास पर भारी वाहनों के प्रवेश के लिए लगाया गया बेरीकेट (हाइट लिमिट पोल) यात्रियों से भरी शरद स्लीपर कोच ने जमीदोंज कर डाला
शिवपुरी। शहर के गुना वायपास पर भारी वाहनों के प्रवेश के लिए लगाया गया बेरीकेट (हाइट लिमिट पोल) यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार शरद स्लीपर कोच ने जमीदोंज कर डाला। पोल से टकराने के बाद बस में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की सुबह हुए इस हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।लोगों के अनुसार चालक ने शराब पी रखी थी जबकि कुछ लोगों ने नींद का झोंके में दुर्घटना की बात कही। क्योंकि टक्कर के बाद बस चालक मौके से भागा नहीं बल्कि बस को बैक कर मौके से बस को ले गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें