शिवपुरी ।आनंद मार्ग विद्यालय विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी में स्टूडेंट वालंटियर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आनंद मार्ग के एजुकेशन डिपार्मेंट से पधारी अवधूतिका आनंद अनुरक्ति आचार्या द्वारा शिक्षा का उद्देश्य "सा विद्या या विमुक्तये" के अर्थ में शिक्षा को विद्यार्थियों के जीवन में उतारने और विद्या का उद्देश्य मानव जीवन को देवत्व में प्रतिष्ठित करते हुए परम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति कैसे की जा सकती है इसके व्यावहारिक पक्षों पर आधारित विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन स्टूडेंट वालंटियर कैंप किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अवधूतिका आनंद कुष्माजंलि आचार्या द्वारा शिक्षा अर्थात Education का विस्तार से अर्थ बताते हुए E - enlargement of mind ( मानव का अनंत विकास),D-Discipline( अनुशासन), U-universal out look( वैश्विक दृष्टिकोण),C-Character ( चरित्र निर्माण),A-active habit ( क्रियाशीलता),T- trustworthiness ( विश्वसनीयता),I-ideation of great ( परमसत्ता का भाव),O-omniscient( सर्वदर्शी),N-nice temperament ( अच्छा स्वभाव) उपयुक्त गुणो का समन्वय होना चाहिए इन गुणों पर आधारित शिक्षा ही मनुष्य को सर्वकालिक मुक्ति दिला सकती है। और मनुष्य को देवत्व में प्रतिष्ठित कर सकती है । समाज में मानवता के होते पतन से बचाया जा सकता है इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें