शिवपुरी। नगर के एक निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती महिला के लिए प्रदीप बंसल ने रक्तदान किया। 52 साल की उक्त महिला की प्लेटलेट 16000 रह गई थी एवं हीमोग्लोबिन 6 रह गया तब उन्हें Ab+ रक्त की शीघ्र आवश्यकता पड़ी।
निखिल चौकसे ने बताया कि जैसे ही यह जानकारी के प्रदीप बंसल जी को दी गई तत्काल उन्होंने महिला को रक्तदान किया। इस तरह प्रदीप ने रक्तदान महादान जो देता है लोगों को जीवन दान के कार्य में सहयोग किया। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें