शिवपुरी। शहर में 18 फरवरी को ताबड़तोड़ शादी समारोह थे। इसी बीच कल पुराना टोल टैक्स होटल स्टार गोल्ड रोड से लेकर पीएस रेसीडेंसी तक कई जगह पर घंटों जाम लगा रहा। बाद में जब लोगों ने पुलिस को बुलाया तब जाकर जाम खुल सका।
बता दें की अधिकांश विवाह घर इस रोड पर होने से आए दिन जाम लगा रहता है। पार्किंग सिर्फ दिखाने के लिए हैं जो जरा से वाहनों से भर जाती हैं। फिर आती हैं सड़क की शामत जिस पर वाहन रखने से जाम के हालात बनते हैं।
इधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस जाम पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बात अठारह फरवरी की करें तो अधिकांश शादी इसी दिन थीं फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने कोई होम वर्क नहीं किया और न ही अपने जवान विवाह घरों के आसपास तैनात किए जिससे जाम न लगे।
रात दस के बाद बजते दम से डीजे
इस समय बोर्ड की परीक्षा चल रही है और डीजे रात में भी बजाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें