
धमाका खास खबर: राजाबाबू भार्गव के पुत्र शुभम भार्गव (एक्सिस बैंक) को हुई कन्या रत्न की प्राप्ति तो ढोल, ताशों के साथ लाए घर
शिवपुरी। मेरे घर आई एक नन्हीं परी, चांदनी के हसीन रथ पे सवार.......ये गीत जरूर आपने सुना होगा लेकिन आज भी समाज में लोग बेटी की बजाए बेटे को महत्व देते हैं, लेकिन वे शायद नहीं जानते की बेटी एक नहीं बल्कि दो कुल, परिवारों की लाज रखती हैं। एक परिवार में परवरिश से मिले संस्कार लेकर जब बेटी दूसरे घर जाती हैं तो अपने माता पिता का नाम रोशन करती हैं। और इस बात को जो लोग भली भांति समझते हैं उनको लाडो का महत्व समझाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यही कारण हैं की अब लोग जाग्रत हो रहे हैं और जितना बेटे के जन्म पर खुश होते हैं उतना ही बेटी के जन्म पर खुशी मनाते हैं। ऐसा ही हुआ जब शिवपुरी में जन्म लेने के बाद बेटी घर आई बेटी तो उड़ाया जोर शोर से स्वागत किया। दरअसल शिवपुरी के फिजिकल रोड़ निवासी राजाबाबू भार्गव के पुत्र शुभम भार्गव (एक्सिस बैंक) को बीते दिनों कन्या रत्न की प्राप्ति हुई। आज जब अस्पताल से उसकी छुट्टी हुई तो बेटी घर आई तो ढोल नगाड़ों के साथ जोर-जोर से बेटी का स्वागत हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें