कोलारस/शिवपुरी। प्रत्येक शिक्षक विद्यालय में प्रतिदिन नियमित विद्यालय जाए तथा समय पर पहुचकर बच्चों को ऐसे पढ़ाए जैसे हम अपने बच्चों को पढ़ाते है। विभाग द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण इसलिए आयोजित किए जाते है कि हम इस प्रशिक्षण में जो पढ़कर जाए वह अपने बच्चों तक पहुचाएं । शिक्षकों को भी विद्यालय में क्या पढ़ाना है वह घर से अध्ययन कर कक्षा में जाए । उक्त बात जिला परियोजना समन्वयक विवेक श्रीवास्तव ने जिले के कोलारस विकासखंड के जनपद शिक्षा कार्यालय के पास स्थित विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय व्यवसायिक उन्नयन सेवाकालीन माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर में कही।
(प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन देते डीपीसी)
गौरतलब है कि आज दोपहर डीपीसी विवेक श्रीवास्तव अचानक बीआरसीसी कार्यालय कोलारस पहुचे जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात डीपीसी बीआरसीसी कार्यालय के पास स्थित उस विद्यालय पहुचे जहां अतिथि शिक्षक व शेष शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। जहां उन्होंने शिक्षकों से प्रशिक्षण के विषय में जानकारी ली और उनका मार्गदर्शन भी किया। डीपीसी के साथ बीआरसीसी एच एस शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी बिसुनलाल जाटव, एमआईएस कॉर्डिनेटर बृजेश गोलिया , मास्टर ट्रेनर नीरज मिश्रा, गोपाल जैमिनी, सत्यम गुप्ता, अंसार अहमद उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें