Responsive Ad Slot

Latest

latest

परीक्षा से पहले अनियमितता, पोहरी बीईओ मोतीलाल को नोटिस, भटनावर केंद्र के पर्यवेक्षक भी बदले

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
-पर्यवेक्षकों की तैनाती में गंभीर अनियमितता पर हुई कार्रवाई
शिवपुरी। सोमवार से शुरू होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गए हैं। पोहरी के भटनावर परीक्षा केंद्र पर पोहरी बीईओ द्वारा भेजी गई 42 पर्यवेक्षकों की सूची में महज तीन महिला पर्यवेक्षक लगाने और अधिकांश पुरूष शिक्षक 20 से 30 किमी दूर स्थित बैराड़ संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लगाए जाने को लेकर न केवल नाराजगी जताई है बल्कि इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए पोहरी के प्रभारी बीईओ मोतीलाल खंगार को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है। इतना ही नहीं, शिकायतों के बाद भटनावर परीक्षा केंद्र के पूर्व में नियुक्त पर्यवेक्षकों को हटा कर नए पर्यवेक्षक नियुक्त करने की कार्रवाई की गई है।
बीईओ खंगार को जारी नोटिस में जिला शिक्षा अधिकारी ने उल्लेख किया है कि 11 जनवरी को बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित छात्र संख्या के मान से पर्यवेक्षण हेतु पर्याप्त महिला शिक्षकों व पुरूष शिक्षकों की जानकारी कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्धारित समिती के अनुमोदन हेतु चाही गई थी, जिसमें बीईओ खंगार द्वारा भटनावर परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तुत 42 पर्यवेक्षकों की सूची में गंभीर अनियमितताएं परीलक्षित हुई हैं। दूरस्थ स्कूलों के पुरूष शिक्षकों के अलावा सिर्फ तीन महिला पर्यवेक्षक यहां लगाए गए, जिससे स्पष्ट है कि पर्यवेक्षक सूची पूर्ण पारदर्शित, सूचिता एवं बोर्ड के निर्देशों के अनुसार तैयार नहीं की गई। यह कृत्य मंडल के निर्देशों के विपरीत व कदाचरण की श्रेणी में आता है और मंडल परीक्षाओं को प्रभावित करने की मंशा भी प्रतीत होती है। डीईओ ने बीईओ खंगार को तत्काल नियमानुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने व समक्ष में उपस्थित होकर इस लापरवाही पर जबाब तलब किया है। प्रतिकूल स्थिती पर एक पक्षीय कार्रवाई प्रस्तावित करने की बात नाेटिस के माध्यम से कही गई है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129