दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दहशत इतनी कि किसी भी वाहन के सायरन हार्न बजते ही शटरें डाउन की जा रही थीं।
कुछ व्यवसाई तो घर निकल लिए। कुछ व्यापारियों का कहना
है कि जहां प्रोडक्शन हो रहा है वहां कारवाही क्यूं नहीं की जाती हम तो विक्रेता हैं इसलिए मूल कंपनी पर नकेल कसनी चाहिए।
नगर के मिर्ची वाजार, दाल वाजार, सदर बाजार, वताशा गली, किराना तक की दुकानें वंद कर लोग भाग निकले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें