शिवपुरी। नगर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी सौरभ गोयल की सोने की अंगूठी न जाने केसे रास्ते में गिर गई। उन्हें एहसास भी नहीं हुआ लेकिन जब देखा की अंगूठी गायब हैं तो वे खोजने निकले। उन्हें परेशान देखकर पास के मकान में कारीगर विनोद जाटव ने पूछताछ की और जब संतोष कर लिया की अंगूठी सौरभ जी की हैं तो उनको वापस लौटा दी। इस खुशी में सौरभ ने विनोद को धन्यवाद प्रदान किया और कुछ इनाम भी। लोग विनोद की ईमानदारी की तारीफ करते नहीं थक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें