Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्राम खांदी के जाटव परिवारजनों पर घर में घुसकर हमला, मामला पहुंचा थाने

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। फरियादी मातादीन पुत्र स्व. खैरु जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम खांदी थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश मोबाईल नम्बर 7692814345 ने मय हमराह अपनी भाभी जमुना बाई जाटव एवं भतीजा अरविन्द जाटव के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 18.02.2024 के रात्रि करीबन 07.30 बजे का समय होगा मैं अपने भाई रामनाथ जाटव के साथ रामनाथ जाटव के घर के अंदर बैठा हुया था ओर घर के अंदर मेरी भाभी जमुना बाई जाटव, भतीजा अरविन्द जाटव काम कर रहे थे उसी समय पदम तोमर, जीतू तोमर, रामबरन तोमर, संदीप पंवार निवासीगण ग्राम बांदी के चारों लोग आये ओर मेरे भाई रामनाथ जाटव के घर के अंदर घुस आये और मेरे भाई रामनाथ जाटव से बोले पर काम करने के लिये चलोगे क्या तब मेरे भाई रामनाथ जाटव ने इन चारो लोगो से कहा कि भट्टे की चिमनी ग्वालियर जाऊगा इसलिये मैं काम करने नहीं जा रहा हूं सोई पदम तोमर ने मेरे भाई रामनाथ जाटव को मा बहिन की बुरी बुरी गालिया देते हुये जातिसूचक गालिया देकर बोला कि साले चमरा वाले आज तुझे बताते है कहकर जीतू तोमर ने मेरे भाई रामनाथ जाटव को लाठी मारी जो मेरे भाई के सिर में सामने लगी बोंट होकर भतीजे अरविन्द जाटव को हाथ मुझे से मारा जिससे पीछे गर्दन में मूंदी चोट आई संदीप पंवार ने 
खून निकल आया पदम तोमर ने मेरे भाई रामनाथ जाटव को नाक व मुह में घूंसे से मारे चोट होकर खून निकल आया मेरी भाभी जमुना बाई जाटव ओर भतीजा अरबिन्द जाटव बचाने आये तो रामबरन तोमर ने मेरे
मेरी भाभी जमुना बाई जाटव को बोला चमरीया बाली मैं तुझे बताता हूं कहकर हाथ मुझे से मारपीट की जिससे मेरी भाभी को पीठ व वाये पैर के टकने के पास व दाहिने हाथ के पंजे में चोटे आई तच मौके पर मैने व मातादीन जाटव, विक्रम जाटव, रिन्कू जाटव ने बीच बचाव किया सारी घटना देखी है जाते समय चारो लोग कह रहे थे कि साले चमरे बालो थाने रिपोर्ट करने गये तो हम लोग तुम लोगो को जान से खत्म कर देगे तब मैं अपने भाई रामनाथ जाटव को सतनबाडा अस्पताल में इलाज के लिये छोडकर रिपोर्ट करने आया हू रिपोर्ट करता हू। इस आशय के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129