खून निकल आया पदम तोमर ने मेरे भाई रामनाथ जाटव को नाक व मुह में घूंसे से मारे चोट होकर खून निकल आया मेरी भाभी जमुना बाई जाटव ओर भतीजा अरबिन्द जाटव बचाने आये तो रामबरन तोमर ने मेरे
मेरी भाभी जमुना बाई जाटव को बोला चमरीया बाली मैं तुझे बताता हूं कहकर हाथ मुझे से मारपीट की जिससे मेरी भाभी को पीठ व वाये पैर के टकने के पास व दाहिने हाथ के पंजे में चोटे आई तच मौके पर मैने व मातादीन जाटव, विक्रम जाटव, रिन्कू जाटव ने बीच बचाव किया सारी घटना देखी है जाते समय चारो लोग कह रहे थे कि साले चमरे बालो थाने रिपोर्ट करने गये तो हम लोग तुम लोगो को जान से खत्म कर देगे तब मैं अपने भाई रामनाथ जाटव को सतनबाडा अस्पताल में इलाज के लिये छोडकर रिपोर्ट करने आया हू रिपोर्ट करता हू। इस आशय के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें