Responsive Ad Slot

बोर्ड परीक्षा, शहर के उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र पर तैनात अमले की सजगता से पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
पुलिस को सौंपा, हुई एफआईआर
शिवपुरी। जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जहां नकल पर पूरी तरह नकेल कसी गई है तो वहीं केन्द्रों पर तैनात केन्द्राध्यक्ष, कलेक्टर प्रतिनिधि व कक्षों में ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षक भी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं इसकी नजीर सोमवार को हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्रपत्र के दौरान स्पष्ट नजर आई, जहां शहर के उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकों की सजगता के चलते एक फर्जी परीक्षार्थी को दबोच लिया गया। यह वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर आज परीक्षा देने पहुंचा था। केन्द्र पर तैनात केन्द्राध्यक्ष संजीव पुरोहित ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस को सौंप दिया, जहां केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों, कलेक्टर प्रतिनिधि के हस्ताक्षरित प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के विरूद्ध परीक्षा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
(फोटो- शहर का उत्कृष्ट उमावि परीक्षा केन्द्र जहां तैनात अमले की सजगता से फर्जी परीक्षार्थी दबोचा गया।)
फोटो मिलान करने पर खुली पोल
केन्द्राध्यक्ष संजीव पुरोहित ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद जब कक्ष क्रमांक 12 में अनुक्रमांक 141625538 पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी के नियमानुसार उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर कराने कक्ष में तैनात पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुशवाह व नीरा गुप्ता पहुंचे तो उपस्थिति पत्रक में अंकित मूल परीक्षार्थी के फोटो से परीक्षा दे रहे युवक का चेहरा मेल नहीं खा रहा था। संदेह होने पर पूछताछ की तो फर्जी परीक्षार्थी ने स्वीकारा कि वह मूल परीक्षार्थी के स्थान पर आज परीक्षा देने आ गया ।जिसके बाद फर्जी परीक्षार्थी को दी गई उत्तर पुस्तिका व प्रश्रपत्र जब्त कर लिया गया एवं उक्त फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। परीक्षा उपरांत पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुशवाह प्राथमिक शिक्षक तिघरा, नीरा गुप्ता माध्यमिक शिक्षक सिरसौद, कलेक्टर प्रतिनिधि उपयंत्री बीके शर्मा सहित केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से कार्यवाही का प्रतिवेदन पुलिस को सौंपा गया। 
(फोटो- खोड़ के उमावि केन्द्र का निरीक्षण करते क्रीड़ा अधिकारी एवं उनकी टीम।)
24 हजार 31 ने हल किया सा.विज्ञान का प्रश्रपत्र
सोमवार को जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इस परीक्षा में नामांकित 24 हजार 829 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 31 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 798 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सबसे ज्यादा 168 परीक्षार्थी शिवपुरी विकासखण्ड जबकि सबसे कम 39 परीक्षार्थी खनियांधाना के केन्द्रों पर अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मंगलवार को हायर सेकेण्डरी के महत्वपूर्ण गणित विषय का प्रश्रपत्र आयोजित होगा। 
(फोटो- सीएम राइज स्कूल करैरा का निरीक्षण करते डीपीसी एवं उनकी टीम।)
डीईओ ने रन्नौद-पिछोर, डीपीसी ने करैरा में परखी परीक्षा
इधर सोमवार को भी विभागीय उडऩदस्तों ने शहर से लेकर अंचल के परीक्षा केन्द्रों पर आकस्मिक छापा मार कार्यवाही कर परीक्षा का जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने रन्नौद के सुभाष निकेतन व शासकीय उमावि केन्द्र सहित हाईस्कूल मायापुर, उत्कृष्ट उमावि पिछोर व कन्या उमावि केन्द्र पिछोर का निरीक्षण किया जबकि डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के तात्याटोपे हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी, आईपीएस झींगुरा सहित करैरा के उत्कृष्ट उमावि व सीएम राईज स्कूल केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने पूरे समय संवेदनशील खोड़ में उपस्थित रहकर यहां के संतश्री कैलाशगिरी, रोज गार्डन, मावि खोड़ व उमावि खोड़ केन्द्र का निरीक्षण किया। 
(फोटो- कन्या उमावि पिछोर केन्द्र का निरीक्षण करते जिला शिक्षा अधिकारी। )
इनका कहना है
सोमवार को 10 वी के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी केन्द्र पर तैनात अमले की सजगता से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया जिस पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सोमवार को सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और 24 हजार 31 परीक्षार्थी शामिल हुए।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129