Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मधुरम स्वीट्स के लिए सैंपल, चार घरेलू सिलेंडर जब्त, इंडस्ट्रियल एरिया में व्यवसाई के शिवा गोदाम किया सील, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर शहर में राजस्व टीम, खाद्य टीम ने की शहर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी, हड़कंप मचा

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा के साथ ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। नगर में आज खाद्य एवम अपमिश्रण सहित भंडारण, गुणवत्ता, ब्रांडेड कम्पनी के उत्पादों की सत्यता, भार आदि परखने को लेकर जिला प्रशासन ने एक साथ तीन टीम मैदान में उतार डाली जिससे हड़कंप मच गया। माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. के निर्देशों के पालन में एवं मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसारशिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव की टीम ने शहर के विभिन्न खाद्य संस्थानों के दुकानों/गौदामों एवं फैक्ट्रीयों पर आज औचिक निरीक्षण एवं जाँच की कार्यवाही की गई। इलाकों में एक साथ छापेमारी की  जिसमें मिठाइयों की दुकान से लेकर मसाले, तेल की दुकानों एवं अन्य खाने-पीने के सामान की दुकानों पर  टीम ने पहुंचकर छापेमारी की। कई व्यवसाई तो दुकान बंद भाग निकले। 
छोटे और बड़े व्यवसाई सभी के यहां हुई कारवाई
नगर में उतरी टीमों ने छोटे ही नहीं बल्कि बड़े व्यवसाई के यहां भी छापे मारे। जिससे लोगों ने कारवाई की सराहना की। इन्डस्ट्रियल ऐरिया एवं बडौदी स्थित विभिन्न गौदामों एवं फैक्ट्रियों का औचिक निरीक्षण किया गया। जिसमें टोस्ट फैक्ट्री, मसाला फैक्ट्री, तेल फैक्ट्री एवं आईस फैक्ट्री की जाँच की गई एवं निर्धारित मानक माप दण्डों के आधार पर कार्यवाही की गई। 
हरिओम आईस फैक्ट्री पर मावा जब्त 
उक्त कार्यवाही के तहत बडौदी स्थित हरिओम आईस फैक्ट्री पर कच्चे माल जैसे माबा, घी, पनीर, आदि का सैम्पल लिया जाकर जॉच हेतु भेजा गया एवं अमानक स्तर का निम्न गुणवत्ता वाला लगभग 14 क्वींटल मावा जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में शील्ड किया गया।
मधुरम स्वीट्स के गोदाम से लिए सैंपल, चार घरेलू सिलेंडर जब्त
नगर के कमलागंज में मधुरम स्वीट्स के गोदाम पर भी टीम पहुंची। घरेलू सिलेंडर मिले तो उनको जब्त कर लिया। साथ ही इमली, मावा, ऑयल आदि के सैंपल लिए जो परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे जायेंगे। अन्य स्वीटस से अमानकता एवं निम्न गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ के संदेह में मावा और देसी घी के सैंपल लिये गये।
अधिकारी आशुतोष मिश्र ने ये जानकारी दी।
इंडस्ट्रियल इलाके में शिवा गोदाम सील 
इंडस्ट्रियल इलाके में आरआई प्रमोद शर्मा ने तहसीलदार सिदार्थ शर्मा के साथ कारवाई की और व्यवसाई के गोदाम में मिली अनियमितता, उत्पाद के भार में कमी आदि को लेकर गोदाम को सील कर दिया। महेश ऑयल प्रोडक्ट शिवपुरी मेसर्स शिवा महेश इंडस्ट्रियल एरिया शिवपुरी के प्रोडक्ट तुलसी गोल्ड ऑयल, गोल्डी ऑयल, के पैकेजिंग पर एक्सपायरी डेट, मेनुफेचर डेट, पाउच की मात्रा संख्या दर्ज नहीं पाई गई। निर्धारित माप दण्ड पर फैक्ट्री संचालन न होने से शील किया।
इनके यहां भी छापेमारी
5.बिंदल मसाला मेसर्स वृंदावन दास गुप्ता के गोदाम पर मसालों की सैंपलिंग और जप्ति की कार्यवाही की गई।
6. गुप्ता मसाले फैक्ट्री मेसर्स अजय गुप्ता के मसाला गोदाम फैक्ट्री पर मसालों की सैंपलिंग और जप्ति की कार्यवाही की गई एवं गौदाम शील किया गया।
7 जैन दूध डेयरी पुरानी शिवपुरी एवं किसान मिल्क डेयरी झांसी रोड से अमानकता की जाँच हेतु दूध मावा घी के सैम्पल लिये गये
8 खाद्य एवं मिठाई की दुकानों पर खराब एवं अतिनिम्न स्तर का मावा पाये जाने पर यथा
स्थान मौके पर विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129