इसके बावजूद छात्र नहीं माना और उसने पड़ोस में ही किराए का कमरा लेकर छात्रा को परेशान करना जारी रखा। इसी के चलते आय दिन की छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने 22 फरवरी की शाम जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था।
तबीयत बिगड़ने के बाद छात्रा को परिजनों ने झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां अगले दिन 23 फरवरी को छात्रा ने उपचार के दौरान झांसी के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसकी शिकायत पीड़ित पिता ने करैरा थाना में पहुंचकर दर्ज कराई थी।
करैरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने बाद छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया था। इसके बाद करैरा थाना पुलिस ने छात्रा के माता-पिता के बयान व मामले की जांच करने के बाद आरोपी छात्र सक्षम लोधी पुत्र गजेंद्र लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आज यानी रविवार को आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें