Responsive Ad Slot

Latest

latest

सकल जैन समाज शिवपुरी ने नम आँखों से आचार्य श्री के प्रति अपनी विनम्र विनयांजली दी

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
सिद्धों की श्रेणि में जिनका आने वाला नाम है उन आचार्य श्री विद्यासागर जी के चरणों में हम सबका कोटि कोटि प्रणाम है: महेन्द्र जैन भैयन शिवपुरी
शिवपुरी। जगत पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की समाधि से पूरे विश्व का हर तबका दुखी है, हर धर्म के संत, राजनेता, प्रधानमंत्री, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, समस्त मीडिया वर्ग आदि जिसने जहाँ भी आचार्य श्री जी के देवलोक गमन का समाचार सुना वह स्तब्ध रह गया। आचार्य श्री जी का अचानक देह छोड़कर विदेह की यात्रा पर चले जाना हर व्यक्ति के मन को दुखी कर गया। इसी कारण म प्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आचार्य श्री जी देवलोक गमन पर आधे दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया गया। इस अवसर पर सकल जैन समाज शिवपुरी, सकल जैन समाज महापंचायत समिति,सभी जैन मन्दिर कमेटी एवं समस्त समाज सेवी महिला पुरुष संगठनों के द्वारा कल रात्रि को श्री महावीर जिनालय शिवपुरी में एक विनयाँजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम अजीत जैन चौधरी अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत,,श्री राजकुमार जैन अध्यक्ष श्री छतरी मंदिर जी,श्री सूर्यकुमार जैन अध्यक्ष श्री सेसई जैन मंदिर जी,श्री वीरेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष आदिनाथ जिनालय शिवपुरी,श्री वाय के जैन कार्य वाहक अध्यक्ष पुरानी शिवपुरी जैन मंदिर श्री दिनेश जैन अध्यक्ष सकल जैन समाज महापंचायत समिति शिवपुरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके विनयांजलि सभा का शुभारंभ किया।इसके उपरांत सर्वप्रथम कुमारी निधि जैन ने मंगलाचरण के माध्यम से आचार्य श्री जी की स्तुति की तदुपरांत पंडित श्री सुगनचंद जी जैन ने आचार्य श्री जी के प्रति अपनी विनयांजलि में आचार्य श्री के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का पूरे विश्व एवं पूरे भारत के साथ शिवपुरी जिले पर बहुत बड़ा उपकार है उनके द्वारा शिवपुरी में मुनि श्री क्षमा सागर जी मुनि श्री अभय सागर जी मुनि श्री प्रशांत सागर जी मुनि श्री निर्वेग सागर जी सागर जी मुनि श्री चिन्मय सागर जी जंगल वाले बाबा मुनि श्री कुंन्थु सागर जी सागर जी मुनि श्री अजित सागर जी महाराज आर्यका ऋजुमति जी माताजी आदि अनेक मूर्धन्य जैन संतों का सानिध्य शिवपुरी नगरी को प्राप्त हुआ जिसके कारण शिवपुरी में महती धर्म प्रभावना हुई और शिवपुरी का नाम भी भारत के पटल पर रोशन हुआ आचार्य श्री जी के आशीर्वाद एवं पूज्य मुनि श्री अभयसागर जी की प्रेरणा से पुरानी शिवपुरी के अति प्राचीन जैन मंदिर का जीर्णोद्वार हुआ जो की अति दुर्लभ कार्य था इसके उपरांत दिसंबर 2021 में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गजरथ महोत्सव का भी आयोजन अत्यधिक धूमधाम से संपन्न हुआ इसके उपरांत जैन समाज शिवपुरी की ओर से वरिष्ठ कवि एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एचपी जैन, राजकुमार जैन जड़ी बूटी वाले, वीरेंद्र कुमार जैन पत्ते वाले राजकुमार जैन श्रीमाल महेंद्र जैन भैयन श्री चंद्रसेन जैन महामंत्री महावीर जिनालय शिवपुरी जितेंद्र जैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश जैन अमोल मुकेश जैन अमोल श्रीमती सीमा जैन श्रीमती आशा जैन कुमारी निधि जैन मानिक जैन,ऋषभ जैन शिक्षक,विमल जैन,संजीव बांझल पत्रकार दिनेश जैन कल्लू भैया अजय जैन अविराम आदि ने समाज की ओर से विनयांजलि देते हुए आचार्य श्री जी के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि आचार्य श्री जी के द्वारा हथकरघा के माध्यम से हजारों बेरोजगारों एवं कैदियों के जीवन में परिवर्तन लाया गया वहीं गौशाला के माध्यम से भारत भर में 12000 से अधिक गौशालाओं का निर्माण कराकर लाखों जीवों को जीवन दान दिया और पर्यावरण की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया आचार्य श्री जी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत का इंडिया नाम हटाकर पुनः भारत नाम दिया आचार्य श्री से जैन समाज तो प्रभावित था ही इसके साथ ही सभी धर्म के साधु संत एवं राजनेता आदि समय-समय पर आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जाते रहते थे और उनकी प्रेरणा से अनेक सेवा कार्यों को अंजाम देते थे इस कारण आचार्य श्री के अचानक देवलोक से गमन से जैन समाज के साथ-साथ भारत का हर वर्ग हर समाज साधु संत एवं राजनेता भी दुखी है प्रणाम स्वरूप मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आधे दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया गया और सभी जगह साधु संत जैन समाज राजनेता,प्रधानमंत्री सहित अनेक मुख्यमंत्री एवं आम जनता के द्वारा द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी को अपनी विनयांजलि प्रस्तुत की गई एवं कहा कि आचार्य श्री जी के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करना तो बहुत ही असंभव है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की आचार्य श्री जी के द्वारा जो भी सेवा कार्य हम सभी को बताए गए हैं हम उन्हें पूर्ण करें और आचार्य श्री जी के बताये मार्ग पर चलकर अपना भी कल्याण करें सभा का संचालन पत्रकार संजीव बांझल द्वारा किया गया सभा के अंत में आचार्य श्री जी की आरती करके एवं णमोकार महामंत्र का सामूहिक पाठ करके उपस्थित जन समुदाय ने आचार्य श्री के प्रति अपनी विनयांजलि दी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129