शिवपुरी,17 फरवरी 2024। शहर में हम जिन प्रतिष्ठान को नामचीन समझकर खाने पीने का सामान बाजार से ऊंचे दाम पर लाते हैं ये दुकानदार ग्राहकों के प्रति कितने सजग हैं इसकी बानगी बीते दो दिन की कारवाई में देखने को मिल रही है। जब उच्च न्यायालय के निर्देश पर कलेक्टर रवींद्र कुमार की टीम लगातार कारवाई कर रही हैं। उद्देश्य हैं की खाद्य पदार्थों में मिलावट ना हो, अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को भी टीम ने कई जगह जांच की और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
आर्य समाज रोड पर स्थित ब्रेड एंड चीज बेकरी पर मिली एक्सपायरी डेट की गुलुकंद कृत्रिम कलर मियोनी बटरस्कॉच के दाने
आज दिनांक 17 2 2024 को आर्य समाज रोड पर स्थित ब्रेड एंड चीज बेकरी की दुकान पर राजस्व विभाग अधिकारियों एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ छापामारा कार्रवाई की गई जिसमें काफी स्तर पर एक्सपायरी डेट की गुलुकंद कृत्रिम कलर मियोनी बटरस्कॉच के दाने नमकीन अमूल आइसक्रीम खाद्य सामग्री पाई गई । आर आई प्रमोद शर्मा के अनुसार बेकरी में रखे खाद्य सामग्री का सेंपल लिया गया एवम एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थों का भी सैंपल लेकर उसको नष्ट करवाया गया।
पिकनिक बेकरी की गई सील
इसी क्रम में पिकनिक बेकरी गोदाम सील कर डाला जबकि पी.एस. होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट सहित ब्रेड एण्ड चीज बेकरी पर भी टीम पहुंची।
शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि तारकेश्वरी कॉलोनी गुरूद्वारा रोड़ स्थित पिकनिक बेकरी गोडाउन का निरीक्षण किया। जिसमे खाद्य पदार्थों की जांच की और सैंपल लिए। अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पिकनिक बेकरी गोदाम सील किया। इसके तीन आउटलेट चेक किए और सैंपल लिए। पी.एस. होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट, ग्वालियर बाईपास और ब्रेड एण्ड चीज बेकरी आर्यसमाज रोड़ शिवपुरी पर भी टीम ने निरीक्षण किया और खाद्य पदार्थ की सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें