शिवपुरी। Utirgpv यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग शिवपुरी के एनएसएस छात्राओं द्वारा सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरुकता रैली निकली गयी | एनएसएस छात्र छात्राओं ने गांव क्षेत्र के लोगो को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक किया। जिसकी शुरुआत विद्युत विभाग के एचओडी डा. संजीव गुप्ता के द्वारा हारि झंडी दिखाकर किया गया | जिसका नेत्रत्व डॉ. स्मिता जैन द्वारा किया गया। इसमे एनएसएस के स्वयं सेवको ने ग्रामीण छेत्र की महिलाओ से बातचीत करके उनको सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूक किया |
जिसमे एचपीवी वैक्सीन लगाने को महिलाओ को बोला गया । इस शिविर के दोरान स्वयं सेवको को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ से यह शिकायत मिली की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जो नगर पालिका द्वार जो सेनेटरी पैड की सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है और अगर नगर पालिका द्वार जो सेनेटरी नैपकिन मिल रहे हैं वाह बाजार से दोगुना दामो पर मिल रहे हैं। इस शिविर के कुछ छात्राओं द्वारा एचआईवी वायरस के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने एचआईवी से कैसे सुरक्षित रहे और किस कारण से होता है यह समझाया। यह सर्वे करने के बाद छात्राओं ने 12:30 से 1 बजे तक विश्राम और भोजन किया ।
अंत में छात्राओ ने कांकर गांव के स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ समय बिताया और खेल खेले।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें