
धमाका अलर्ट: तिकोनिया पार्क की छतरी का एक पिलर गायब, कभी भी हो सकता हादसा
शिवपुरी। तिकोनिया पार्क की छतरी का एक पिलर गायब हो गया है जिससे यह कभी भी गिर सकती हैं। दरअसल तिकोनिया पार्क के बीच स्थित इस छतरी के चारों पिलर निर्माण के समय लगाए गए थे लेकिन बाद में किसी तरह उनमें से एक पिलर तोड़ दियागया जिससे ये रिस्की हो गया हैं। यहां आने वाले मध्द्यांचल ग्रामीण बैंक रिटायरीज ग्रुप ने नपाध्यक्ष से उक्त पिलर बनवाकर खतरा टालने की गुहार लगाई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें