शिवपुरी। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ शिवपुरी के युवा सांस्कृतिक, तकनीकी और विभिन्न कला के क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रहे हैं। इसी क्रम में शिवपुरी के युवा शिवांग बोबल ने सोमवार को उज्जैन में आयोजित युवा अटल अवार्ड समारोह में युवा वर्ग में केश कला (हेयर आर्ट) में शानदान प्रदर्शन के बलबूते पुरस्कार हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय अटल अवार्ड चयन कमेटी ने उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इस पुरस्कार के लिए चयनित किया और उज्जैन के कालीदास अकादमी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान पुरस्कृत किया। शिवांग शिवपुरी के शिक्षा विभाग में कार्यरत जनशिक्षक लोकेश बोबल के भतीजे हैं और उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें