शिवपुरी। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 3 फरवरी को शिवपुरी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मोहना से होते हुए आपने शिवपुरी प्रवेश कर लिया हैं। उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा हैं। सिंधिया जी सबसे पहले स्थानीय पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में आयोजित सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर पुरानी अनाज मण्डी स्थित हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे, फतेहपुर रोड स्थित रघुपुरम में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद दो बत्ती चौराहा स्थित कोठी नम्बर 1 पर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। नगर में स्थान स्थान पर उनका स्वागत किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें