
धमाका अलर्ट: सर्किट हाउस से होकर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर खुला पड़ा सीवर का चेंबर, बीस फुट गहराई, पीएचई ध्यान नहीं दे रही, हादसे का इंतजार
शिवपुरी। नगर में सर्किट हाउस से होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर सीवर का एक चेंबर खुला पड़ा हुआ हैं। इस सीवर चेंबर की गहराई बीस फुट हैं। जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता हैं। नगर के सीवर संधारण का जिम्मा पीएचई विभाग पर है जो ध्यान नहीं दे रही। नगर के जागरूक समाजसेवी और बस ऑपरेटर संघ अध्यक्ष रणवीर यादव, राकेश चोकसे ने बताया की कमला हेरिटेज के पहले सड़क पर ये चेंबर खुला हैं जबकि इस सड़क से सैकडों यात्री रेलवे स्टेशन जाते हैं। उन्होंने बताया की हमने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ झाड़ गड्ढे में डाले हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें