शिवपुरी। प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के जीवन में सेवा निवृत्त होना उसकी जिंदगी का हिस्सा होता है। सरकारी कर्मचारियों को अपनी सेवाकाल के ऐसे कार्य करना चाहिए जो दूसरे कर्मचारियों के लिए मिसाल बन जाएं। जिन पर वह चले। उक्त बात जिले के कोलारस विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहराना राजगढ़ से शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए शत्रुधन सिंह चौहान ने विद्यालय पर आयोजित हुए अपने विदाई समारोह में व्यक्त किए। श्री चौहान जनपद अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान के छोटे भाई है।
शासकीय एकीकृत विद्यालय राजगढ़ में भी श्री चौहान का सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विद्यालय प्राचार्य संजय पाराशर ने उनका स्वागत शॉल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया साथ ही उन्होंने श्री चौहान के कार्यकाल पर प्रकाश डाला । प्राथमिक विद्यालय सहराना से सेवानिवृत्त हुए श्री चौहान के विदाई समारोह में जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। तथा श्री चौहान ने बताया कि श्री चौहान की प्रथम नियुक्ति बूढ़ा डोंगर रही इसके बाद राजगढ़ यहां से उन्हें शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहराना राजगढ़ के प्रधानाध्यापक पद पर हुई जहां से उनकी सेवानिवृत्त हुई। इस मौके पर विद्यालय के साथी सहायक अध्यापक जितेंद्र सिंह तोमर ने शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति, स्वसहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव, अवध गोस्वामी, गोपाल परिहार, संजय पाराशर, शिक्षक महेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण श्रीवास्तव, रमेश चौरसिया, मनोज श्रीवास्तव, अजीत जैन, वंदना यादव, गोपाल श्रीवास्तव, अनीता मिश्रा, महावीर शर्मा, अरुण शर्मा , भारत यादव, गोपाल श्रीवास्तव अतिथि शिक्षक बबलू कुशवाह सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व ग्रामवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें