शिवपुरी। वाणिज्य विषय की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे बीकॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में अध्ययन की प्रति लगातार अरुचि को देखते हुए शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातक महाविद्यालय कोलारस, शिवपुरी में पदस्थ अतिथि विद्वान डॉ रामजी दास राठौर ने विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से सहयोग की अपील की है। अपील के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ. रामजी दास राठौर ने बताया कि विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए महाविद्यालय में अपनी स्वेच्छा से प्रवेश लिया था। महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय महाविद्यालय प्रशासन को यह आश्वासन दिया था कि नियमित रूप से महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए आते रहेंगे।
प्रवेश लेने के बाद लगातार कई बार विद्यार्थियों से संपर्क कर महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया है लेकिन विभिन्न कारणों के चलते विधार्थी महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
महाविद्यालय में लगातार अनुपस्थित होने के कारण सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार 75 % से कम है जिसके चलते महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जा सकती है।
शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातक महाविद्यालय कोलारस, शिवपुरी में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए क्रेश कोर्स की क्लासेस संचालित हैं,जिनमें बीकॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष के तीन एवम बीकॉम तृतीय वर्ष के ग्यारह विद्यार्थी अभी तक कक्षा में अध्ययन के लिए उपस्थित रहे हैं,जो प्रवेशित विद्यार्थियों को संख्या का काफी कम है।
अतः शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातक महाविद्यालय कोलारस, शिवपुरी के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से विनम्र अपील है कि असुविधा से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से महाविद्यालय द्वारा संचालित क्रैश कोर्स क्लास में उपस्थित रहकर अपना अध्ययन एवं उपस्थित पूर्ण कर विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें