करैरा। पुलिस थाना करैरा की सीमा में भोपाल से आई टीम ने कॉपी राइट एक्ट के तहत खुशी मोबाइल संचालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया हैं। गल्ला मंडी के पास स्थित ऋतुराज मोबाइल संचालक कमलेश प्रजापति पुत्र आशाराम प्रजापति गांव निचरोली एवम खुशी मोबाइल संचालक गजेंद्र सिंह यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव निवासी निचलोरी थाना करेरा के विरुद्ध बिना लाइसेंस अवैध रूप से गाने एवं फिल्म डाउनलोड करने के विरुद्ध का अंजाम दी। इन दुकान संचालकों के विरुद्ध सुबूत एकत्रित कर इनको नोटिस भेजकर लाइसेंस बनवाने के लिए सूचित किया था परंतु इनके द्वारा लाइसेंस न बनवाने के कारण एकत्रित सुबूत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें लिखा की आवेदक संदीप रावत पुत्र श्री लाखन सिंह नि. सूड तहसील शिवपुरी थाना सिरसौद जिला शिवपुरी हाल (प्रतिनिधी) आर्चिक म्यूजिक एलएलपी न्यू चोकसे नगर बैरसिया रोड भोपाल म.प्र. ने एक लेखीय आवेदन पत्र मुझ उनि केपी शर्मा को जांच हेतु पेश किया जिसकी मौके पर जाकर जांच की गयी रितुराज मोबाईल संचालक कमलेशप्रजापति पुत्र आशाराम प्रजापति नि. निचरौली एवं खुशी मोबाईल सचालक गजेन्द्र सिंह यादव पुत्र कमान सिंह यादव उम्र 30 वर्ष नि. निचरौली के विरूध्द आवेदन होने से कमलेश प्रजापति से एक मोटोरोला स्मार्ट फोन की इंटरनल स्टोरेज मे आर्चिक म्यूजिक कपनी की गाना परफ्यूम लगावे चुन्नी में पाया गया एवं गजेन्द सिंह यादव की डैल कपनी के लेपटाप की डी फोल्डर मे आर्चिक म्यूजिक कंपनी का गाना परफ्यूम लगावे चुन्नी में पाया गया है। मोबाईल तथा लेपटाप जप्त किया गया एवं कमलेश प्रजापति एवं गजेन्द्र सिंह यादव के विरूध्द अपराध धारा 63 कापीराईट एक्ट का पाया जाने से अपराध पजीवध्द किया जाता है। आवेदन पत्र मजबून हस्वजेल हैः- प्रति, थाना प्रभारी पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी म.प्र. विषय - कापीराईट एक्ट के उल्लंघन के विरूध्द कार्यवाही हेतु, निवेदन है कि मैं सदीप रावत पुत्र श्री लाखन सिह नि. सूंड तहसील शिवपुरी, थाना सिरसौद जिला शिवपुरी हाल (प्रतिनिधी) आर्चिक म्यूजिक एलएलपी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आपके थाना क्षेत्र के कस्वा करैरा मे गल्ला मंडी के पास रितुराज मोबाईल नामक दुकान पर दुकान संचालक विना NOC के अपने मोबाईल के माध्यम से वर्तमान में एवं पूर्व में अपने लेपटाप द्वारा हमारी संस्था के गाने परफ्यूम लगावे चुन्नी मे को कोई करके ग्राहको को वैचता है एव उससे थोडा चलने पर खुशी मोबाईल / यादव मोबाईल नामक दुकान पर दुकान सचालक भी बिना noc के अवैध रूप से लेपटाप के माध्यम से गाने डाउनलोड कर उसका बैचना किया जा रहा है। जिस कारण हमे एवं शासन को राजस्व की हानि हो रही है उक्त कापीराईट एक्ट 1957 की धारा 63 के अंतर्गत सजेय गैर जमानती है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त दुकान संचालकों के विरूध्द उचित कार्यवाही करने की कष्ट करें। धन्यवाद हस्ताक्षर अपठनीय, संदीप रावत (प्रतिनिधी) आर्चिक म्यूजिक एलएलपी न्यू चोकसे नगर बैरसिया रोड भोपाल म.प्र.। इसी आधार पर केस दर्ज कर सामग्री जब्त की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें