इन मांगों को लेकर मुखर विरोध
विरोध का झंडा नपा की वरिष्ठ पार्षद नीलम बघेल ने उठाया हैं। जिनके कंधे से कंधा मिलाकर विधायक देवेंद्र जैन के रिश्तेदार पूर्व पार्षद डिंपल जैन चल रहे हैं। इन दोनों ने ही आज मीडिया से बातचीत की। जबकि कुछ अन्य पार्षद भी विरोध का बिगुल फूंक रहे हैं। जिन मुद्दों को लेकर विरोध किया जा रहा हैं उनमें
* सीएमओ केएस सगर को फोर्स लीव से वापस बुलाया जाए और शिवपुरी में ही काम करने दिया जाए।
* सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म करवाई जाए। नगर घूरे के ढेर में तब्दील हो गया।
* सफाई व्यवस्था ठेके पर क्यों दी गई इसकी जांच की जाए।
* बाजार बैठक वसूली खुद अध्यक्ष ने बंद की थी अब राजस्व में घाटे पर ठीकरा सभी पार्षदों पर फोड़ा जा रहा आखिर क्यूं?
* इसके अलावा प्रेषित ज्ञापन में कुछ डिमांड की ऑडियो भी कलेक्टर को भेंट की गई। जिसे लेकर डिंपल जैन का कहना है की जो चीजें अध्यक्ष की तरफ से मांगी जा रही उनके बारे में सुनकर शर्म आती हैं।
पहले दिन से खटकी, खून का घूंट पिया
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पार्षदों द्वारा वैसे तो निर्विरोध चुना गया था लेकिन जिन हालातों में वे चुनकर आई और बड़ी संख्या में पार्षद लखपति बनते बनते रह गए थे उस पहले दिन से गायत्री सभी को खटक रही हैं। विरोध जता रहे पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष से अधिक उनके पति का विरोध दबे स्वर में अधिक हो रहा हैं जो अपनी सल्तनत अपने हिसाब से चलाने में माहिर हैं।पार्षद नीलम बघेल ने कहा
भाजपा पार्षद नीलम बघेल ने कहा कि नपा अध्यक्ष की मनमानी के चलते शहर में न ही सफाई हो पा रही है न पानी सप्लाई की व्यवस्था ठीक है। शहर के बदहाल हालातों की जिम्मेदार नपा अध्यक्ष हैं। वहीं नपा सीएमओ केशव सगर के ट्रांसफर कराने के लिए योजना बनाई जा रही है जबकि सीएमओ ने शहर में अच्छा काम किया है।
ये बोले डिंपल जैन
पार्षद पति व भाजपा नेता डिम्पल जैन ने कहा कि नपा अध्यक्ष के द्वारा नियमों को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार बैठक की व्यवस्था को नपा अध्यक्ष ने पूर्व सीएम के आदेशों को दरकिनार करते हुए ध्वस्त कर दिया है। नपा अध्यक्ष न ही विधायक को पूछ रहीं है न ही किसी पार्षद को, यही वजह है कि शहर में साफ सफाई से लेकर पानी की व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है। पार्षदों द्वारा कलेक्टर को जो ज्ञापन सोपागया है उसमें विभिन्न बिंदुओं के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमानी अनियमितता के जाने के आरोप लगाए हैं।
ये बोले पार्षद
पार्षदों की माने तो नगर पालिका अध्यक्ष अपने कर्तव्यों का सही पालन नहीं कर रही और लगातार मनमानी व अनियमितत्ता की जा रही है जिसका भुगतान शहर वासियों को करना पड़ रहा है। यहां तक कि वार्ड में विकास कार्य न होने के कारण भाजपा सहित कांग्रेस के पार्षद भी परेशान है। कुल मिलाकर इन सबके बीच जनता परेशान हो रही है। नगर में पूर्व से ठीक सड़कों पर डामरीकरण भले ही फिर से कर दिया लेकिन वार्डों की गलियों में सड़क नाम की कोई चीज बाकी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें