Responsive Ad Slot

Latest

latest

मिडिल स्कूल के बच्‍चों ने खाेला अनूठा गुड़ बैंक, पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी आयरन की कमी

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। माध्यमिक विद्यालय मुड़ेरी के बच्‍चों ने  बीएनएफ के साथ मिलकर अनूठी पहल की है। विद्यालय में उन्‍होंने  गुड़ बैंक,  स्‍थापित किया है। इस बैंक से बच्‍चों को नियमित एमडीएम में खाने के साथ साथ गुड़ की डेरी दी जाती है। पढाई के दौरान यदि बच्चा सुस्त रहता है उसका मन पढ़ाई में नही लगता है बच्चो की अटेंडेंस क्लास में कम है तो यह एनीमिया के लक्षण हो सकते है इसको रोकने के लिए शक्ती शाली महिला संगठन ने , ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन एवम शिक्षा विभाग के साथ मिलकर मिडिल स्कूल मुड़ेरी में अनोखा गुड़ बैंक खोला है जिसमे की बच्चे अपने अपने घरों से नियमित गुड़ या एक या दो रुपया एकत्रित करके अपने को एनीमिया मुक्त बना रहे है।
शिवपुरी। शिवपुरी ब्लाक के मिडिल स्कूल मुड़ेरी के कक्षा सात  से आठ  तक के बच्‍चों ने शिक्षकों के सहयोग से अनूठा बैंक स्‍थापित किया है। अब किसी भी बच्‍चे की पढाई में मन नहीं लगता या उसको सुस्ती आती है या उसको स्कूल आने का मन नहीं करता तो ये एनीमिया के लक्षण हो सकते है अब स्कूल में एमडीएम के समय गुड़ देने को अनोखी शुरूआत गुड़ बैंक के माध्यम से संभव हुई है  इन बच्‍चों ने स्कूल में ही शक्ती शाली महिला संगठन एवम बी एन एफ से प्रेरित होकर गुड़ बैंक बना डाला है। पढ़ाई के दौरान यदि किसी बच्‍चे को सुस्ती ,  मन नहीं लगता या स्कूल में अटेंडेंस कम है  तो उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा। उन्हें खुद के स्थापित गुड़ बैंक से ही एमडीएम के साथ गुड़ उपलब्ध हो जाएगा। बच्‍चों की यह अनूठी पहल जिले में अनोखी पहल है। बच्चो में एनीमिया या खून की कमी से  बच्‍चे सुस्त नजर आते है  वहीं कुछ बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता  इन्हीं में से एक हैं मुड़ेरी मिडिल स्कूल के बच्‍चे। स्कूल के हेड मास्टर करन शाक्य , दीपक गुप्ता एवम नीरज जैन के मार्गदर्शन में बच्चो ने ये मुहिम चलाई अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि पढाई के दौरान अगर बच्चे को आयरन युक्त भोज्य पदार्थों मिलते है तो बच्चा अनीमिया मुक्त होता है एवम कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करता है इसके लिए स्कूल के समस्त शिक्षक ने महत्व पूर्ण सहयोग किया  बच्‍चों के इस अनूठे बैंक का आज मुड़ेरी में  शुभारंभ हुआ । अभी तक बैंक में पांच किलो गुड़ इकठ्ठा हो गया  है। बैंक को लेकर बच्‍चों के साथ ही साथ शिक्षक भी खासे उत्‍साहित हैं।
बच्‍चे ही संचालित करते हैं बैंक
गुड़ बैंक का संचालन स्कूल के बच्‍चे स्वयं करते हैं। फिलहाल स्‍कूल के छात्र नीरज , सौरभ, सविता एवम विद्या को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रोग्राम       में टीचर करण  शाक्य , दीपक गुप्ता ,नीरज जैन एवम  हेमलता शर्मा आदि के साथ साथ छात्र नीरज सविता संध्या रानी कृष्णा दानवती ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर शक्ती शाली महिला संगठन की टीम से बबीता कुर्मी, ललित ओझा, अखिलेश एवम साहब सिंह उपस्थित थे।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129