
धमाका न्यूज: जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने केंसर जागरूकता के लिए “पिंकथोन” नारी इन पिंक साड़ी नाम से बाइक रैली निकाली
शिवपुरी। आज दिनांक 25 फ़रवरी को जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा “पिंकथोन” नारी इन पिंक साड़ी नाम से शाम 5 बजे पोलोग्रांउड से कोतवाली, न्यू ब्लॉक, थीम रोड होते हुए माधव चौक तक एक बाइक रैली कैंसर के प्रति जागरूकता फेलाने के उद्देश्य से ये रैली निकाली गई।इस रैली कि मुख्य अथिथि डॉ. श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं फिजिकल थाना प्रभारी श्रीमती रजनी चौहान रही रैली प्रारंभ होने से पूर्व हमारी अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मिल कर मुख्य अथिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया इसी के साथ रैली में उपस्थित पत्रकार श्री संजीव बांझल, माणिका शर्मा जी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अथिथि के हरी झंडी दिखाने के बाद रैली पोलोग्रांउड से शुरू हुई अथवा यातायात सहायता केंद्र पर समाप्त हुई,रैली में करीबन 50 लोग शामिल हुए, रैली का उद्देश्य नगर वासियों को कैंसर जैसी सी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देना और उन्हें उसके लिए जागरूक करना रहा रैली में इस नये अध्याय की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर सचिव जेसी अंकित सक्सेना ट्रेज़रर जेसी एड.अंकुर चतुर्वेदी अध्याय की मैंटर जेसी अनु मित्तल पैट्रन जेसी किरण उप्पल मेंबर्स जेसी शुद्धि शुक्ला जेसी सुभाषिणी आचार्य जेसी एड॰ऐरिश ख़ान जेसी एड॰दीपेश दुबे जेसी एड॰ श्रेय शर्मा जेसी पीयूष पाराशर अथवा अन्य मेंबर्स शामिल हुए अथवा मेंबर्स की सहभागिता के लिए उनको प्रमाण पत्र वितरित किए। रैली में पत्रकार श्री राजू यादव जी ने भी शामिल होकर रैली को सफल बनाया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें