लगाया छप्पन भोग
प्यारा सजा था दरबार भवानी
माता राजेश्वरी नागेश्वरी का दरबार ऐसे खास अवसर पर देखते ही बनता हैं। उसे आकर्षक ढंग से सजाया जाता हैं। बाहर पोहा, भेलपुरी और चाय का प्रसाद
किसी भी आयोजन की सफलता के लिए खाने पीने का इंतजाम भी किया जाता हैं। इसीलिए मां के दरबार में पोहा, भेलपुरी और चाय का निशुल्क वितरण किया जाता रहा।
अंकुर सहगल ने लगाया आकर्षक टेंट और स्टेज
कार्यक्रम की शोभा बढ़ने के पीछे आकर्षक टेंट और स्टेज भी थी। जिसे नगर के नंबर एक टेंट व्यवसाई सहगल बंधु की तरफ से अंकुर लवित सहगल ने लगाया था। आकर्षक परदे देखते ही बन रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें