
महादजी सिंधिया जी की जयंती हॉकी प्रदर्शन मैच खेलकर मनाई
ग्वालियर। स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमंत महादजी सिंधिया जी की जयंती के अवसर पर दर्पण हॉकी फीडर सेंटर एवं छतरी बाजार हॉकी फीडर सेंटर के मध्य प्रदर्शन मैच खेला गया, मैच में दर्पण के खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपनी पकड़ मजबूत रूप से बनाए रखी एवं मैच के दसवें मिनट में अंकित ने मैदानी गोलकर टीम की बढ़त एक जीरो कर दी वही मैच के 38 मिनट में अमन वाल्मीकि ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर दो शून्य कर दिया, तभी मैच के जवाबी कार्रवाई में छतरी बाजार के शुभम शर्मा ने मैदानी कॉल कर स्कोर दो एक कर दिया, मैच के 67 में मिनट में अहान शर्मा ने मैदानी गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया जो की मैच के अंत तक कायम रहा! मैच के प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र यादव (पूर्व अध्यक्ष बीज विकास निगम) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर केशव पांडे ने श्रीमंत महादजी सिंधिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की, पूर्व में अतिथियों का स्वागत दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के प्रभारी अविनाश भटनागर, संगीता दीक्षित, नीरज शर्मा, नरेश डांगरोलिया, सगीर अहमद, साक्षी कुशवाह आदि ने किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें