Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: तीसरी बार फिर मोदी सरकार, जन जन तक पहुंचाएं आयुष्मान, अन्न, जल और केंद्र की योजनाओं के लाभ: द ग्रेट सिंधिया

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
आपका और मेरा कार्यकर्ता व नेता का संबंध नहीं बल्कि परिवार का संबंध हैं : केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया वरिष्ठ कार्यकर्ता व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कोठी नं. 1 पर शिवपुरी विधानसभा के जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ।
जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सिंधिया ने कहा कि आप लोग उस श्रेणी के लोग हो जिन्होंने इस पार्टी को हमारे जिले में स्थापित किया। आपमें से कई लोगों के साथ मेरा परिचय हुआ, कई लोगों के बारे में कहानियां मैंने सुनी है। आप में से कई लोगों के साथ मैंने तीन साल में काम किया है। तो इस समूह में तीनों प्रकार के लोग हमारे समक्ष हैं। सिंधिया ने कहा कि उनकी चाहत है कि आपका या मेरा कोई कार्यकर्ता या नेता का संबंध न हो चाहता हूं कि आपका और हमारा एक परिवार का संबंध हो। पार्टी की बात अलग है पर राजमाता साहब और मेरे पूज्य पिताजी ने भी जनसंघ के साथ शुरूआत की थी। सदैव एक परिवार की भावना के साथ काम किया है। उन्होंने मौजूद सभी वरिष्ठजनों से कहा कि आप सभी का राजनीति में बहुत बड़ा अनुभव है और मैं चाहता हूं कि आपमें यह भावना हो कि आप पद के बिना यहां नहीं बैठे उल्टा मैं कहूंगा कि पद न हो फिर भी आपकी जिम्मेदारी तीन गुना ज्यादा बढ़ जाती है ये देखने के लिए ये पार्टी, यह दल, संगठन सही रास्ते पर चल रहा है कि नहीं जो आप लोगों ने निर्धारित किया। यह आपकी भूमिका रहनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सोनू बिरथरे व गगन खटीक द्धारा किया गया।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार का मंत्री नहीं हूं। मैं शिवपुरी के लिए परिवार का सदस्य, परिवार का मुखिया हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सल्युट करते हुए कहा कि शिवपुरी ने पूरे ग्वालियर चंबल संभाग को उदाहरण दे दिया कि टीम वर्क के आधार पर साफ दिल के आधार पर कड़ी मेहनत के आधार पर भगवान का आर्शीवाद सत्य के साथ सदैव रहता है। पुरानी कहावत है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं और वो आपने करके दिखा दिया।



कार्यकर्ता से कहा आप विचार और संकल्पों को सिद्धी में परिवर्तित करने वाली शक्ति हो
सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी ताकत आप हो, हमारा बल आप हो, हमारी उर्जा आप हो हमारे सोच, विचार और संकल्पों को सिद्धी में परिवर्तित करने वाली शक्ति हो। उन्होंने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ हमने काम किया उसमें मेहनत व मशक्कत बहुत लगती है आजकल का चुनाव पुराने जमाने में युद्ध होता था उसी तरह का एक परिश्रम होता है 163 सीट हम जीते हैं उसमेें मोदी जी का नाम और आपकी मेहनत है। चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि पिछला चुनाव अतीत हो गया अब नई चुनौती आ गई है। अब लोकसभा चुनाव आ गए हैं। चुनाव के बाद जिम्मेदारी आपकी नहीं पूरे संभाग की मेरी रहेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजू बाथम, विधायक देवेंद्र जैन, महेंद्र यादव, रमेश खटीक, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
बताया मोदी सरकार क्यों जरूरी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि मोदी सरकार क्यों जरूरी हैं। भारत को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में हम ला पाए। योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन कर पाए। एक महिला नहीं बचनी चाहिए जिसे उज्जवला नहीं मिला हो, एक परिवार ऐसा नहीं बचना चाहिए जिसके पास घर न हो, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घर नहीं बचना चाहिए जहां नल से जल न हो, एक गरीब नहीं बचना चाहिए जिसके घर में अनाज मुफ्त न पहुंचाया जाए, एक व्यक्ति नहीं बचना चाहिए जिसके पास आयुषमान कार्ड न हो तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा तभी विकसित भारत बनेगा तभी विश्वगुरू का भारत बनेगा।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129