देवास। जिले के दूरस्थ अंचल उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झूलादड़ में एक कलियुगी बेटे ने शराब के नशे में मां से कहासुनी के बाद बढ़े विवाद में उसे जिंदा जला दिया। घटना मंगलवार रात की है, सूचना मिलने पर उदयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उदयनगर थाना टीआई बी.डी. बीरा के अनुसार मंगलवार रात को आरोपित 50 वर्षीय धन सिंह बारेला का विवाद उसकी मां 70 वर्षीय बिनकाबाई के साथ कहासुनी के बाद हुआ था।उस समय आरोपित नशे की हालत में था। विवाद के दौरान आरोपित ने मां को नीचे जमीन पर पटक दिया और ऊपर से मक्के का कचरा डालकर आग लगा दी।
कुछ देर बाद पास ही रहने वाले लोगों को पता चला तो आग पर काबू पाया, तब तक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे का आदी है, जिस समय वारदात हुई उस समय परिवार के अन्य सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे। आरोपित पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
बुधवार को एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव, एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी ने मौका मुआयना किया। पीएम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें