शिवपुरी। ग्राम आसपुर के ग्रामीणों ने वन रक्षक तीरेंद्र लोधी पर अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए डीएफओ के नाम पत्र लिखा है। धमाका इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता लेकिन एक सहित अनेक आरोपों के चलते पूरे मामले की तह तक जाने की गुहार विभाग से लगाता हैं।
ये की हैं शिकायत पढ़िए
श्रीमान वनमण्डलाधिकारी महोदय, सामान्य वन मण्डल शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय :- वीट आसपुर में पदस्थ वनरक्षक तीरेन्द्र कोली द्वारा अत्यधिक भ्रष्टाचार किये जाने एवं अवैध परिवहन करवाने एवं पुराना प्लांटेशन पर नया प्लांटेशन बनवा रहे है अवैध कब्जे करने एवं हरे भरे वृक्ष कटवा कर लोहेरया प्लांटेशन वर्तमान में हरे भरे वृक्ष कटवा दिए एवं ट्रेक्टरो एवं ट्रॉलियों से बिचवा दिए एवं अनाधिकृत रूप से ईंट भटटा संचालित करवाने वन भूमि में पक्के मकान् निर्मित करवाये जाने के और अभी वर्तमान में हेंगलाज के खेत की वन भूमि में 50 ट्रॉली रेत शासकीय रखी हुई है उक्त रेत को जब्त करवाने के संबंध में।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रार्थीगण ग्राम पंचायत आसपुर पुलिस थाना भौती तह, पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी होकर एक शांतिप्रिय, जागरूक एवं जिम्मेदार व्यक्ति है।
यह कि ग्राम पंचायत ग्राम आसपुर में मजरा मोटा से करई नाले व महुअर नदी तक शासकीय वन भूमि लगी हुई है।
यह कि सव रेंज करैरा उप रैज बकसनपुर वीट आसपुर विगत 5 वर्षों से पदस्थ वनरक्षक तीरेन्द्र कोली द्वारा अत्यधिक भ्रष्टाचार किया जाता रहा है। उसके द्वरा रेत खनन माफियाओं से मिलीभगत करके
अवैध परिवहर करवाया जा रहा है। मजरा मोटा में प्लांटेशन की पुरानी बाउण्ड्री बनवाई जा रही है। उक्त वनरक्षक द्वारा रूपये लेकर अभी तक लगभग 500 बीघा वन भूमि पर अवैध कब्जे करवाये जा चुके है। हजारों की संख्या में हरे भरे वृक्षों को कटवा दिया गया तथा करई नाले पर वन भूमि में अनाधिकृत रूप से ईंट भटटा संचालित करवाया जा रहा है, अनेक व्यक्तियों से रूपये लेकर मजरा मोटा में वन भूमि पर अनेकों पक्के मकान निर्मित करवाये जा चुके है। वनरक्षक तीरेन्द्र कोली द्वारा लोहरया एवं नदियां नयाखेडा के प्लाटेशन को जानबूझकर नष्ट करवा दिया गया है।
इस प्रकार वनरक्षक तीरेन्द्र कोली द्वारा भारी भ्रष्टाचार करके व्यक्तिगत तौर पर लाखों रूपये अर्जित किये जा चुके है। तथा वन संपदा का अत्यधिक दोहन करवाया जा चुका है, पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाई जाती रही है। ग्राम वासियों द्वारा उक्त तथ्यों की पुष्टिी हेतु एक पंचनामा निष्पादित किया है जिसकी छायाप्रति संलग्न है।
पूर्व में तीरेन्द्र कोली वनरक्षक के कृत्यों के संबंध में शिकायते की जाती रही है। परंतु आरोपी के धनबल, पहचान व पहुंच की वजह से उसके विरूद्ध कार्यवाही नहीं हो पाती है।
ऐसी स्थिति में आरोपी को तत्काल प्रभाव से अन्यंत्र स्थानांतरित किया जाना तदुपरांत जांच करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
अतः महोदय जी से अनुरोध है कि बीट आसपुर में पदस्थ वनरक्षक तीरेन्द्र कोली द्वारा अत्यधिक भ्रष्टाचार किये जाने, अवैध परिवहन करवाने, पुरानी बाउण्ड्री बनवाने एवं कई लोगो को लगभग 50 लोगो को 20000/रूपये की रिश्वत लेकर वन भूमि की जमीन पर पट्टा देने एवं नवीन बाउण्ड्री बनवाने वन भूमि पर अवैध कब्जे करवाने हरे भरे वृक्षों को कटवाने तथा वन भूमि में अनाधिकृत रूप से ईंट भटटा संचालित करवाने, वन भूमि में पक्ने मकान निर्मित करवाये जाने से आरोपी का तत्काल प्रभाव से अन्यं स्थानांतरित करने की कृपा करें। साथ ही आरोपी द्वारा पहुंचाई गई क्षति के दृष्टिगत राजस्व बसूली करवाये जाने की कृपा की जावें।
आरोपी तीरेन्द्र कोली वनरक्षक के विरूद्ध त्वरित व प्रभावी कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में संबंधित मंत्रालय एवं अन्य सक्षम स्तर पर कार्यवाही करने को विवश होंगे।
संलग्न :- पंचनामा की छायाप्रति ।
पूर्व के आवेदन की छायाप्रति ।
रमेश

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें