समय समय पर उपयोगी सुझाव देते हैं अग्रवाल
शिवपुरी जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार का श्रेय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके केलाशवासी पिता श्री को जाता हैं। जिन्होंने छोटी रेलवे लाइन से बड़ी रेल लाइन करवाई तबसे आज तक दो दर्जन से अधिक ट्रेन देश के प्रत्येक शहर के लिए शिवपुरी स्टेशन आती जाती हैं। ओवर फुट ब्रिज, दूसरा प्लेटफार्म, कंप्यूटरी कृत बोगी डिस्प्ले सहित अन्य कई सुविधाओं का लगातार साल दर साल विस्तार सिंधिया की ही देन हैं लेकिन इन सुविधाओं की तरफ ध्यान श्री विष्णु अग्रवाल ने समय समय पर उन्हें दिलाया। साथ ही रेलवे डीआरएम आदि के संपर्क में भी अग्रवाल रहते हैं। इसलिए उनकी ये ताजपोशी उल्लेखनीय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें