पोहरी। सी.एम. राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में दिनांक 09/02/24 को निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं के लिए उनकी माताओं की उपस्तिथि में प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह के निर्देशानुसार FLN मेले के द्वितीय चरण का शानदार रूप से आयोजन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन से की गई इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर इस मेले का विधिवत शुभारंभ किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रेश शर्मा ने बताया कि इस मेले में कुल 6 स्टाल लगाए गए जिनमें विभिन्न गतिविधियों को कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया इसके पश्चात सभी बच्चों को उनकी माताओं के समक्ष रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए इस मेले के मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश पाठक एपीसी शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष जैन एसआरजी भोपाल,भरत धाकड़ बीएसी पोहरी उपस्थित रहे FLN मेले में विशाल शर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव,राघवेंद्र भार्गव, कृष्णा वर्मा,सरिता धाकड़, पवन वर्मा,एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें