शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की ओर से रविवार की शाम 4 बजे पोलोग्रांउड से कोतवाली, न्यू ब्लॉक, थीम रोड होते हुए माधव चौक तक एक बाइक रैली निकाली जाएगी। कैंसर के प्रति जागरूकता फेलाने के उद्देश्य से ये रैली निकाली जाएगी। ये जानकारी क्लब की अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर ने दी। उन्होंने बताया की JCI SHIVPURI ROYALS द्वारा 25 फ़रवरी को महिला कैंसर अवेयरनेस में पिनकथों नाम से बाइक रैली का आयोजन किया गया है|
ये रैली पोलो ग्राउंड से आरंभ होके चौराहे पर समाप्त होगी। ये रैली का उद्देश हमारे शहरवासियों में इस बीमारी के बारे में जागरूक करना भी है। रैली में अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें