प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हरवीर सिंह, विजय शर्मा, कार्यालय मीडिया प्रभारी कपिल भार्गव, मुकेश गोयल, संजय सांखला, मुकेश जैन आदि मोजूद थे।
द ग्रेट सिंधिया भी छा जाते हैं कई बार
द ग्रेट सिंधिया भी छा जाते हैं कई बार
आपको बता दें की खूबसूरत दिलों के खूबसूरत महाराज यानी द ग्रेट सिंधिया जितने दिल के अच्छे हैं उतने ही वे खुश मिजाज भी हैं। वे जब भी किसी प्रतियोगिता से जुड़े आयोजन में जाते हैं और समय हुआ तो वे जरूर अपने हाथ आजमाते हैं। मसलन शिवपुरी के गांधी पार्क में माता विसर्जन के दौरान खेला गया डांडिया हो या अशोक नगर गुना में आदिवासी नृत्य, देवास उज्जैन तो कभी ग्वालियर में वाहन रोककर समोसे वाले से बातचीत, द ग्रेट सिंधिया कई बार लोगों का दिल जीत लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें